लखीसराय में भैंस चोरी के तथाकथित आरोप में मुस्लिम समुदाय को बनाया जा रहा है निशाना : कुणाल 

BULLETIN INDIA DESK ::
  • लखीसराय में भैंस चोरी के तथाकथित आरोप में मुस्लिम समुदाय को बनाया जा रहा है निशाना : कुणाल 
  • उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और भाजपा जिला अध्यक्ष का है प्रशासन पर दबाव।
  • भैंस चोरी का आरोप झेल रहे इम्तयाज अंसारी हाल हीं में लोजपा में हुए थे शामिल।
  • रात के अंधियारे में महिलाएं-बच्चों और बेगुनाहों को पुलिस धमका रही है।
  • जबकि खोई भैंस गई है मिल, भाजपा-बजरंग दल उन्माद भड़काने की कर रहे हैं साजिश।

Bulletin India. Bihar.

पटना 18 नवंबर 2024

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि लखीसराय जिले में भैंस चोरी के एक तथाकथित आरोप में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विगत एक सप्ताह से लगातार उन्माद भड़काने की साजिश रची जा रही है।

मामला यह है कि विगत 11 नवंबर को बेगुसराय जिले के साम्हो के सलहा गांव के रहने वाले सीताराम यादव की भैंस खो गई। बगल के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के मौलानगर लालगंज निवासी मो. सउद कुरैशी के यहां एक भैंस के खाल का हवाला देकर कहा गया कि यह खाल उसी भैंस की है। जबकि अगले ही दिन वकील यादव के यहां सीताराम यादव की भैंस मिल गई थी।

लेकिन बजरंग दल ने वकील यादव पर सच्चाई को छुपाने का दवाब बनाया और उसके कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम का नारा और महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मुस्लिम मुहल्ले पर हमला कर दिया, घरों में आग लगाने की धमकी दी तथा पूरे इलाके में उन्माद फैलाने की साजिश की। मो. इम्त्याज कुरैशी सहित 7 लोगों को भैंस चोरी का आरोपित बना दिया गया।

सनद रहे कि मो. इम्त्याज कुरैशी लंबे समय से राजद समर्थक रहे हैं। लेकिन कुछ ही दिन पहले उन्होंने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और भाजपा के लखीसराय जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह इन सभी सात आरोपितों की गिरफ्तारी का लगातार दबाव प्रशासन पर बना रहे हैं। फिलहाल, आरोपित गिरफ्तारी से बाहर हैं।

लगभग हर रोज पुलिस रात के अंधेरे में मुस्लिम मुहल्ले में पहुंचती है और महिलाओं-बच्चों को धमकाती है। उनसे उनका आधार कार्ड मांगती है। भाजपा के जिलाध्यक्ष सार्वजनिक रूप से बयान दे रहे हैं कि यदि आरोपित नहीं मिल रहे तो घर से किसी को भी उठा लो। उनके दबाव में 17 नवंबर को स्थानीय थाना ने दो बुजुर्ग सहित 5 लोगों को दिन भर थाने में बैठाए रखा।

भाकपा-माले ने इस मसले पर प्रशासन के सांप्रदायिक रूख की कड़ी आलोचना की है। कुणाल ने कहा कि नीतीश कुमार सांप्रदायिकता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने का दावा करते हैं लेकिन उनके उपमुख्यमंत्री के ही इशारे पर लखीसराय में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत व हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है। ताज्जुब तो यह कि आरोपित इम्तयाज कुरैशी फिलहाल लोजपा में हैं। लेकिन इस पर लोजपा नेता चिराग पासवान की भी बोलती बंद है। भाकपा-माले नीतीश कुमार से इस मसले पर अपने स्तर से संज्ञान लेने और मुस्लिम मुहल्ले में भाजपा के इशारे पर पैदा की गई स्थिति पर रोक लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »