Bulletin India.
नालंदा से मुन्ना पासवान की रिपोर्ट।
नालंदा जिले के गिरियक पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यारेपुर गांव में रविवार शाम 4 बजे 19 वर्षीय युवक की बिजली के करंट से मौत हो गई। मृतक की पहचान धीरंजन कुमार उर्फ अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो टून टून सिंह उर्फ छोटे सिंह का पुत्र था।
https://youtu.be/HUf3Ivd5Egc?si=KLUS8v2pyjqlrK71
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धीरंजन खेत की ओर जा रहा था, तभी खेत में गिरे 440 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल पसर गया है।
गांव के निवासी सुनील सिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना विभाग की सतर्कता की कमी के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि गांव में अक्सर बिजली के नंगे तार गिरे रहते हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन शिकायतकर्ताओं पर उल्टा बिजली चोरी के झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है।
सुनील सिंह ने आगे बताया कि अगर समय रहते बिजली विभाग को सूचित किया जाता तो धीरंजन की जान बचाई जा सकती थी, लेकिन गांव वाले डर के कारण तार गिरने की सूचना विभाग को देने से कतराते हैं।