Bulletin India. Bokaro.
बोकारो जिले में जंगली हाथियों के उत्पात की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल बन गया है। ताज़ा घटना नावाडीह प्रखंड के पोखरिया पंचायत की है, जहां एक जंगली हाथी ने नव प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला डेगागढ़ा की दीवार तोड़कर अंदर रखा मिड-डे मील का चावल खा लिया।
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह होते ही कटहल टांड के पास डेगागढ़ा फुटबॉल मैदान के समीप एक जंगली हाथी को आराम करते देखा गया, जिससे पूरे पंचायत में दहशत फैल गई। दिनभर हाथी बांस की छाया में आराम करता रहा और शाम के समय विद्यालय की ओर बढ़ा। विद्यालय में प्रवेश कर उसने दीवार तोड़ दी और मिड डे मील के लिए रखा चावल खा लिया। इसके बाद हाथी मोचरों की ओर बढ़ गया।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पोखरिया पंचायत के मुखिया पति शनिचर गंझु ने बताया कि हाथी के आने से ग्रामीणों में भय का माहौल है, क्योंकि उन्हें अंदेशा है कि हाथी और भी नुकसान कर सकता है। वन विभाग की टीम की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी और चिंता बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द हाथी को नियंत्रित करने और उचित कदम उठाने की मांग की है।