• ओलगारा टीम विजेता, पिंड्राजोरा उपविजेता
बुलेटिन इंडिया, बोकारो संवाददाता।
बोकारो। झारखंड फाउंडेशन केंद्र, पिंडराजोरा द्वारा रोटरी कम्युनिटी क्रॉप्स (RCC) बोकारो के सहयोग से एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना तथा टीम भावना का विकास करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन रोटेरियन अशोक तनेजा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया। टूर्नामेंट में बोकारो के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल मैच पिंडराजोरा और ओळगारा टीम के बीच खेला गया, जिसमें ओळगारा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी ट्रॉफी अपने नाम की।
विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित करते हुए झारखंड फाउंडेशन केंद्र के कार्यकारी निदेशक डॉ. जयदेव कुमार महतो ने कहा कि “खेल केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मन और समाज को भी स्वस्थ बनाते हैं। झारखंड के युवाओं में अपार प्रतिभा है और ऐसे आयोजन उन्हें मंच प्रदान करते हैं।” उन्होंने भविष्य में इस तरह के खेल आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की घोषणा भी की।
इस आयोजन को सफल बनाने में पंकज कुमार गोप, अंगद कुमार महतो, राहुल बाउरी तथा जितेश पांडे की अहम भूमिका रही। आयोजन को लेकर स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला।