बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित बालीडीह टोल प्लाजा पर सोमवार देर रात जिला परिवहन विभाग द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों से कुल 3.50 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) वंदना सेजवलकर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें रिफ्लेक्टिव टेप न होना, ओवरलोडिंग और टैक्स अदायगी में चूक जैसे मामलों में 15 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

- Advertisement