• गुप्त सूचना के आधार पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। चास अनुमंडल क्षेत्र के ITI मोड़ स्थित शिव हॉस्पिटल में शुक्रवार को जिला निरीक्षण एवं निगरानी समिति (DIMC) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई पीसीपीएनडीटी (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques) एक्ट के अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई। टीम का नेतृत्व चास अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री प्रांजल ढांडा ने किया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल के चिकित्सक डॉ. महेंद्र कुमार को बिना वैध लाइसेंस के एक महिला का अल्ट्रासाउंड करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कृत्य पीसीपीएनडीटी अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन माना गया, जो लिंग परीक्षण जैसे गंभीर अपराधों की रोकथाम के लिए सख्ती से लागू है।

टीम द्वारा मौके पर अल्ट्रासाउंड मशीन समेत अन्य जरूरी उपकरणों को जब्त कर लिया गया। जब्ती की प्रक्रिया चास अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे की देखरेख में पूरी की गई और मौके पर ही जब्ती सूची तैयार की गई।

 

मौके पर से ही कार्रवाई की जानकारी बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा को दी गई, जिन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए डॉ. महेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

 

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि जिले में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। जिला प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में अन्य संस्थानों पर भी निगरानी और औचक निरीक्षण की कार्रवाई जारी रहेगी।

 

छापेमारी के दौरान डीआईएमसी के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एन. पी. सिंह, डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर कंचन कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *