बोकारो में आयोजित हुआ दो दिवसीय सोलो आर्ट एग्जिबिशन, सुनील मोदी की कृतियों ने मोहा मन

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। सेक्टर-4 स्थित संगीत कला अकादमी में दो दिवसीय सोलो आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी प्रसिद्ध कैनवास आर्टिस्ट सुनील कुमार मोदी द्वारा आयोजित की गई, जिसमें उनके द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट चित्रों का संग्रह प्रस्तुत किया गया है। एग्जिबिशन शुक्रवार से शुरू हुआ और शनिवार तक चलेगा। यह एक्जिबिशन में कलाकार सह कला लेखक रामप्रवेश पॉल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इनके मार्गदर्शन पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन बीएसएल स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक आरपी मंडल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर झारखंड और बिहार से आए कई नामचीन कलाकार भी उपस्थित थे। आयोजन स्थल पर दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी और कला प्रेमियों ने सुनील मोदी की रचनात्मकता की सराहना की।

सुनील कुमार मोदी ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर कला के प्रति लोगों की रुचि को बढ़ावा देना है और युवाओं को प्रेरित करना है कि वे भी अपनी कला को मंच दें। प्रदर्शनी में आधुनिकता और पारंपरिकता का सुंदर मेल देखने को मिला, जिसमें रंगों और भावनाओं की गहराई दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रही थी।

इस अवसर पर आए कलाकारों और आगंतुकों ने सुनील मोदी के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और ऐसे आयोजनों को बार-बार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस मौके पर संजय चौधरी, रंजीत कुमार, मधुलिका, शैली, दिपाली, अजय, लक्ष्मी, धर्मजय, सीआर हेंब्रम, ईश्वर दयाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *