बोकारो, डेस्क।
झारखण्ड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र जिला अपर समाहर्ता को सौंपा। मांग-पत्र में विशेष रुप से कहा गया कि पिछले कई वर्षो से झारखण्ड सरकार द्वारा गठित आयोग के द्वारा बोकारो जिले के सैकड़ों आन्दोलनकारियों को चिन्हित किया गया है। परन्तु कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आन्दोलनकारियों को आज तक किसी प्रकार का सम्मान नहीं मिला।
मांग पत्र झाo आo संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजदेव माहथा व केन्द्रीय संयुक्त सचिव हाबुलाल गोराईं के नेतृत्व में सुपुर्द किया गया।मांग पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि गृह, कारा, आपदा प्रबंधन विभाग झारखण्ड के संलेख ज्ञापन 1146, दिनांक 25/02/2021के आलोक में, प्रावधान है कि चिन्हित सभी झारखंड अलग राज्य आन्दोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र व ताम्र पत्र / मोमेंटो/ प्रतीक चिन्ह, अंग-वस्त्र वगैरह का सम्मान समारोह आयोजित कर बोकारो जिला प्रसाशन के द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए था, जो अब तक नहीं हो पाया। प्रतिनिधिमंडल के सभी चिन्हित आन्दोलनकारियों ने जिला अपर समाहर्ता को मांग-पत्र देते हुए कहा गया कि चिन्हित आन्दोलनकारियों को सरकार के प्रावधान के अनुसार, विशेष समारोह आयोजित कर सम्मनित किया जाए। इस पर अपर समाहर्ता ने आश्वासन देते हुए इस संबंध में सकारात्मक, त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला के सामान्य शाखा के प्रभारी कुमार कनिष्क को इस सम्बन्ध में आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिये।
प्रतिनिधिमंडल में झारखण्ड आन्दोलनकारी मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव पार्वती चरण महतो, प्रखण्ड प्रभारी खगेन्द्र नाथ वर्मा, प्रखंड महासचिव संजय लाल महतो, पूर्व अध्यक्ष नंदलाल महतो, अमिर शेख, गयासुद्दीन शाह, मंजुर हुसैन, रमजान खान, दीपक केवर्त, दिलिप शेख सहित दर्जनों आन्दोलनकारी उपस्थित रहें।