“आपकी योजना, आपकी सरकार” के जरिये हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के जन-जन से जुड़ने की कोशिश कर रही है : लक्ष्मी सुरेन

BULLETIN INDIA DESK ::

चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) से सिद्धार्थ पांडेय की खबर।
Advertisement
Advertisement
Advertisement

पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरु पूर्वी पंचायत के बराईबुरु स्थित पंचायत भवन के सामने मैदान में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुरूष, महिलाएं और बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे थे।

शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभ वितरण का कार्य हुआ। स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र दिए गए, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई गई, और महिला समूहों को पहचान पत्र वितरित किए गए।

इस शिविर में किरीबुरु शहरी क्षेत्र के लाभुकों की उपस्थिति कम रही, जिसका कारण कार्यक्रम स्थल से उनकी दूरी (लगभग 17 किलोमीटर) बताई जा रही है।

शिविर की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने की, जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, BDO अनुज बाण्डो, मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, और मुंडा जुनु पूर्ति मौजूद थे।

मुख्य अतिथि लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि “हेमंत सोरेन की सरकार ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के जरिए झारखंड के जन-जन से जुड़ने की कोशिश कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत अधिकारी पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं।”

शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, कृषि, राजस्व, मत्स्य, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, सहकारिता, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि से जुड़े 20 स्टॉल लगाए गए थे।

इस शिविर के माध्यम से सरकार ने ग्रामीण जनता तक अपनी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने और उनके मुद्दों का समाधान करने का प्रयास किया है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »