कमियों को ठीक करने वाले देश को आगे बढ़ाते हैं : बीरेंद्र तिवारी

BULLETIN INDIA DESK ::

Bulletin India.

संवाददाता, चाईबासा।

सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड), बीएसएल के प्रभारी निदेशक, बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किरीबुरु स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित ‘सेल शाबाश योजना 2023-24’ के तहत 29 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। ये पुरस्कार उन लोगों को दिए गए जिन्होंने अपने-अपने विभागों में उत्कृष्ट कार्य कर सेल को लाभ पहुंचाया।

कार्यक्रम के दौरान तिवारी ने कहा कि नकारात्मक घटनाएं समाज और मीडिया में अधिक सुर्खियां बटोरती हैं, जिससे समाज में निराशा का माहौल बन जाता है। हालांकि, सकारात्मक कार्य भी बहुत होते हैं, जिन पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता। ‘शाबाश अवार्ड’ इसी उद्देश्य से शुरू किया गया, ताकि अच्छे कामों को समय पर प्रोत्साहित किया जा सके।

उन्होंने आगे कहा कि समाज में तीन प्रकार के लोग होते हैं: पहले, जो हर काम में कमियां निकालते हैं; दूसरे, जो सराहना करते हैं; और तीसरे, जो कमियों को ठीक करके काम को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। हमें तीसरी श्रेणी का व्यक्ति बनने की आवश्यकता है, जो बिना शिकायत किए सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करता है।

कार्यक्रम के दौरान, सेल के अधिकारियों ने अपने परिवारों के योगदान का भी उल्लेख किया, जो किसी भी सफलता के पीछे होता है। तिवारी ने अपने दौरे के दौरान खदानों में सीएसआर गतिविधियों, जैसे महिला स्वरोजगार, छात्रों की निःशुल्क शिक्षा, और खिलाड़ियों के लिए मंच प्रदान करने की सराहना की।

इस मौके पर कार्यपालक निदेशक (खान) जे. दासगुप्ता ने कहा कि सेल ने पिछले कुछ वर्षों में अपने कर्मियों के बेहतर कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए कई पुरस्कार योजनाएं शुरू की हैं, जिससे कर्मचारियों और कंपनी दोनों को लाभ हुआ है।

इस अवसर पर सीजीएम, जे.जी.ओ.एम लक्ष्मी दास, आर.पी. सेलबम, कमलेश राय, एस.एस. साहा, सुधीर शर्मा, धीरेन्द्र मिश्रा, कमल भास्कर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »