• बोकारो: ज्वेलरी चोरी का आरोपी गिरफ्तार

• पुलिस ने 22 लाख के गहनों के साथ पकड़ा

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। बोकारो स्टील सिटी के राममंदिर मार्केट स्थित जगदम्बा ज्वेलर्स में 01 मार्च को हुई लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने विकास नगर निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement

Online game की वजह से की गई चोरी 

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी सोनू कुमार ने ऑनलाइन गेम में अपने पिता के 09 लाख रुपये गंवा दिए थे, जिसके बाद उसने यह चोरी की। चोरी के बाद उसने गहनों को ज्वेलर्स की दुकान के बगल में स्थित एक बंद फल दुकान में छिपा दिया था।

22 लाख रुपये के गहने हुए थे चोरी 

पुलिस के अनुसार, 01 मार्च को हुई इस चोरी की शिकायत दुकान मालिक ने बी.एस. सिटी थाना में दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, लगभग 22 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी हुए थे।

Advertisement

स्पेशल टीम ने 05 दिन में किया खुलासा  

बोकारो के पुलिस अधीक्षक (SP) मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 05 दिनों में चोरी के गहनों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *