बोकारो, डेस्क।
बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के तेलीडीह मोड़ फोर लेन में स्थित श्री गोल्ड नामक नयी ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों रूपए की चांदी व सोना पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी की घटना में शो-केस में रखा लगभग ढाई किलो चांदी का सामान लेकर चोर फरार हो गए। जिसकी कीमत तीन से चार लाख रुपए बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और दुकान में लगे CCTV को भी देखने का काम कर रही है। CCTV कैमरे में 5 से 6 चोर इस घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर टूटे हुए ताले और ताला तोड़ने में इस्तेमाल किया गया लोहे का रॉड भी बरामद किया है।
बताते चलें कि बीते 14 जुलाई को ये ज्वेलरी शॉप का opning किया गया था। दुकान के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि दुकान के शॉ-केस में रखे चांदी, कुछ सिटी गोल्ड तथा केस काउंटर में रखे नगद को चोरों द्वारा चोरी की गई है। उन्होंने बताया कि लॉकर में रखे सोने का सामान सुरक्षित है। फिलहाल कितने मुल्य का सामान चोरी हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।