• गरगा नदी का जलस्तर बढ़ा, डैम का फाटक खोला गया – प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को किया अलर्ट
बुलेटिन इंडिया, बोकारो संवाददाता।
बोकारो। लगातार हो रही बारिश के कारण बोकारो जिले में स्थित गरगा डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए डैम का एक फाटक बुधवार की देर रात खोल दिया गया, जिससे गरगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी किनारे बसे इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है।
प्रशासन के अनुसार, भारी बारिश से डैम में जल संचयन की क्षमता सीमा तक पहुंच गई थी, जिसके बाद जलप्रवाह को नियंत्रित करने के लिए फाटक खोलना अनिवार्य हो गया। इससे गरगा नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।
बोकारो के उपायुक्त ने कहा कि, “नदी के आसपास के सभी गांवों को अलर्ट पर रखा गया है। संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यदि जरूरत पड़ी तो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित भी किया जाएगा।”
वहीं, जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने नदी किनारे रहने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे गरगा नदी के समीप न जाएं और बच्चों को भी वहां जाने से रोकें। मवेशियों को भी नदी किनारे न बांधें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करें।
इस बीच, सिवनडीह, बारी को-ऑपरेटिव, बांधगोड़ा साईड, तेलीडीह, चास और अन्य निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच चिंता का माहौल है। हालांकि, अब तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
प्रशासन ने बताया कि मौसम विभाग से मिले ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 24 से 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है।
स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखा गया है। जिला प्रशासन ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है।