बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। डूंगरी सेवा फाउंडेशन के संस्थापक सत्यनारायण महतो एवं फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य किशोर कुमार बाउरी तथा गौतम गोप के संयुक्त प्रयास से बोकारो की रेलवे कॉलोनी में एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र की उभरती हुई बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों को फुटबॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेल के क्षेत्र में बालिकाओं को प्रोत्साहित करना एवं उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाना था। इस अवसर पर बालिका फुटबॉल टीम के समर्पित कोच काण्डे सर को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद लड़कियों को फुटबॉल के प्रति प्रेरित किया और प्रशिक्षण दिया।
फाउंडेशन के संस्थापक श्री महतो ने कहा, “आज की बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। यदि उन्हें सही दिशा और संसाधन मिलें, तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता प्राप्त कर सकती हैं। डूंगरी सेवा फाउंडेशन का प्रयास रहेगा कि ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग दिया जाए।”
वरिष्ठ सदस्य किशोर कुमार बाउरी ने भी इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि फाउंडेशन समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल जैसे क्षेत्रों में निरंतर सेवा कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों, अभिभावकों और खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखा गया। खिलाड़ियों ने फुटबॉल पाकर खुशी जाहिर की और भविष्य में और अधिक मेहनत कर बोकारो का नाम रोशन करने की प्रतिबद्धता जताई।

डूंगरी सेवा फाउंडेशन के इस प्रयास की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है और लोगों को उम्मीद है कि आगे भी इस तरह के प्रेरणादायक कार्य होते रहेंगे।