संवाददाता, बोकारो।
बोकारो जिले में उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में, जिला उत्पाद बल ने पेटरवार थाना अंतर्गत चांदो ग्राम में अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की। इस अभियान में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की और अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन भी शामिल थे।
छापामारी के दौरान 2400 किलोग्राम जावा महुआ और 150 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की गई। अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन की अवैध शराब के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाना है।
इस अभियान के दौरान पुलिस बल ने अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को कड़ी चेतावनी दी है और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जिले के नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की किसी भी जानकारी को प्रशासन के साथ साझा करें।