बुलेटिन इंडिया, बोकारो संवाददाता।
बोकारो। शहर के सेक्टर 12 को राष्ट्रीय राजमार्ग-32 (NH-32) से जोड़ने वाली संपर्क पथ की हालत बदतर हो चुकी है। भारी बारिश और बगल में संचालित हो रहे खटालों के कारण यह वैकल्पिक मार्ग कीचड़ व गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिससे राहगीरों, वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि झारखंड सरकार द्वारा सेक्टर 12 में एक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के कारण पहले से मौजूद मुख्य संपर्क मार्ग (जो बिरसा बासा के पास NH-32 से जुड़ता था) को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके बाद वैकल्पिक रूप से सुधा डेयरी के समीप एक नया मार्ग तैयार किया गया, लेकिन बारिश और उचित देखरेख के अभाव में यह मार्ग भी अब जर्जर अवस्था में पहुंच गया है।
स्थानीय सामाजिक संस्था बिरसा हेल्थ एंड केयर सोसाइटी के सदस्यों ने इस गंभीर समस्या को लेकर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से मुलाकात की और उन्हें मार्ग की जमीनी स्थिति से अवगत कराया। संस्था की ओर से सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की गई।
मुलाकात के दौरान संस्था के अध्यक्ष बिनोद कुमार, सचिव मनोहर महतो, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार रजवार, देवधन नायक, गोबिंद गोप, गोबिंद सिंह, संतोष महतो, विजय सिंह, सुदाम महतो, सुदीप ठाकुर, राजेश गोप, मनोज सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
स्थानीय नागरिकों की मांग है कि जब तक मुख्य मार्ग पुनः चालू नहीं हो जाता या मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी कंपनी को दी जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।