• महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार दृढ़ संकल्पित होकर बढ़ रही आगे : मंत्री
• मुख्य अतिथि मनानीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार योगेंद्र प्रसाद ने किया ध्वजारोहण
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह का आयोजन सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया। उक्त जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेन्द्र प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सेक्टर-4 निजी स्कूल की बच्चियों ने राष्ट्रीय गान एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने बैंड की प्रस्तुत दी।
सर्वप्रथम मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार योगेन्द्र प्रसाद ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों, पदाधिकारियों, पत्रकार बन्धुओं एवं उपस्थित जनमानस को जोहार करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि आजादी दिलाने वाले उन सभी महापुरूषों को नमन् करते हैं, जिनके अथक प्रयास से भारत आज एक सशक्त स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में विश्व में अपनी पहचान स्थापित करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर हैं। आज जहाँ हमारा देश विकास की उचाँईयों को छू रहा है वहीं झारखण्ड प्रदेश प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए देश के मानचित्र पर भी सुशोभित हो रहा है। सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं ने जहाँ राज्य एवं जिले की तस्वीर बदली है, वहीं आम जनमानस के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने सर्वप्रथम झारखंड के अभिभावक एवं हम सबके प्रेरणा श्रोत दिशोम गुरू स्व० शिबू सोरेन, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड एवं राज्यसभा सांसद को इस मंच से श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि आज वे हमारे बीच नहीं है, परंतु उनके आदर्श, जो जनमानस एवं आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहे है, वह सदैव अमर रहेगा एवं हम सबको उक्त पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा।
⇒ महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के दृढ़ संकल्प एवं इच्छाशक्ति को दर्शाता
मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजनान्तर्गत जिला में कुल 3 लाख 63 हजार 460 लाभुकों को योजना से लाभान्वित करते हुए माह जुलाई-2025 तक सभी सुयोग्य लाभुकों को दो हजार पाँच सौ रूपये की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया गया है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के दृढ़ संकल्प एवं इच्छाशक्ति को दर्शाता है। इसके साथ ही बोकारो जिले ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा, आपूर्ति, समाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास, योजना, कल्याण एवं समाज कल्याण शाखा इत्यादि विभागों के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए विकास का नया आयाम स्थापित किया है। इसी क्रम में शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। झारखंड का हर बच्चा साक्षर हो सके, सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
बोकारो जिला में भी इस दिशा में सराहनीय कार्य किया गया है, जिसमें मैट्रिक परीक्षा में बोकारो जिला अंतर्गत 95.78 प्रतिशत छात्र/छात्रायें उत्तीर्ण हुए है एवं जिला राज्य स्तर पर 6वें स्थान पर रहा है। जिला में कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा 06 में 585 अभिवंचित छात्राओं का नामांकन प्रक्रिया संचालित है। वर्तमान सत्र 2025-26 में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्ष 01 से 12 तक के कुल 3 लाख 16 हजार 692 छात्र/छात्राओं को निःशूल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराया गया है एवं कक्षा 01 से 08 तक के कुल 1 लाख 52 हजार 90 छात्र/छात्राओं को निःशूल्क स्कूल बैग उपलब्ध कराया गया है। कम्प्यूटर शिक्षा का प्रसार के लिए 169 मध्य एवं उच्च विद्यालयों में ICT योजना के तहत कम्प्यूटर शिक्षा एवं 134 विद्यालयों में ICT योजना के तहत स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है।
⇒ कीडनी रोग से ग्रसित 1 हजार 6 सौ 97 मरीजों को डायलेसिस की सुविधा प्रदान किया
हर नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचे, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं इस दिशा में सरकार त्वरित गति से कार्य कर रही है। जिला अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 22, हजार 53 गर्भवती महिलाओं का निःशूल्क स्वास्थ्य जाँच एवं 20 हजार 570 गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराया गया है। साथ ही बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए 20 हजार 54 बच्चों का नियमित टीकाकरण कराया गया है जबकि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना अंतर्गत कुल 39 मरीजों को ईलाज हेतु अनुदान राशि प्रदान की गई है एवं कीडनी रोग से ग्रसित 1 हजार 6 सौ 97 मरीजों को डायलेसिस की सुविधा प्रदान किया गया है।
⇒ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में स्वर्ण पद प्राप्त कर जिला का नाम रौशन किया
खेल के क्षेत्र में राज्य एवं जिले का नाम रौशन करते हुए मो० साजिद ने एथलेटिक्स अंतर्गत 20वीं नेशनल यूथ चैंपियनशीप 2025 के 110 मी० बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त है। इसी तरह निशांत भगत ने एथलेटिक्स अंतर्गत SGFI (School games federation of india) 2025 में 4×100 मी० रिले रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है एवं इसी क्रम में साक्षी श्रीवास्तव एवं जेवा नाज द्वारा भी गतका Group event अंतर्गत खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में स्वर्ण पद प्राप्त कर जिला का नाम रौशन किया गया है।
⇒ अबुआ आवास योजना के तहत जिले के 13 हजार 974 आवासों की स्वीकृति दी गई
जिला ग्रामीण विकास शाखा, बोकारो के अंतर्गत संचालित योजनाएँ यथा- “अबुआ आवास योजना (AAY)” के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में बोकारो जिले को कुल 15 हजार 734 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके विरूद्ध 13 हजार 974 आवासों की स्वीकृति करते हुए प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है, 11 हजार 164 लाभुकों को द्वितीय किस्त, 3 हजार 470 लाभुकों को तृतीय किस्त देते हुए 958 आवासों को पूर्ण कराया गया गया है। वहीं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक बोकारो जिला को कुल 2 हजार 607 आवास का लक्ष्य प्राप्त है, जिसके विरूद्ध अबतक कुल 2 हजार 417 (92. 71 प्रतिशत) आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 16 हजार 598 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके विरूद्ध 14 हजार 71 लाभुकों को आवास की स्वीकृति करते हुए प्रथम किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत माह अगस्त तक के लिए निर्धारित कुल लक्ष्य 22.65 लाख मानव दिवस के विरूद्ध 19.37 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 1306 एकड़ में फलदार वृक्ष एवं इमारती पौधों की योजना की स्वीकृति की गई है एवं बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन अंतर्गत 4900 सिंचाई कूपों की स्वीकृति प्रदान करते हुए 2452 सिंचाई कूप को भौतिक रूप से पूर्ण कराया गया है। उक्त योजना ग्रामीण कृषको के लिए खेती एवं सब्जी उत्पादन में विशेष मददगार साबित हो रही है।
⇒ पी०भी०टी०जी० डाकिया योजना के तहत गोमिया प्रखण्ड के 82 आदिम जनजाति परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज निःशुल्क उपलब्ध कराया
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम / झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से योजनावार 3 लाख 11 हजार 421 परिवार के 12 लाख 58 हजार 553 सदस्यों को आच्छादित किया गया है। साथ ही पी०भी०टी०जी० डाकिया योजना के तहत गोमिया प्रखण्ड के 82 आदिम जनजाति परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज निःशुल्क में तथा प्रति कार्ड 01 किलोग्राम नमक निःशुल्क उनके घर पर जाकर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आज भी 13 मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्र संचालन कर प्रतिदिन लगभग 2750 लाभुकों को 05 रूपये अनुदानित दर पर भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
⇒ वित्तीय वर्ष 2024-25 में 13 लाख 24 हजार 205 कार्डधारियों के बीच वस्त्रों का वितरण किया
धान अधिप्राप्ति योजना के तहत 8959 किसानों को वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु पंजीकृत किया गया है। पंजीकृत किसानों में से 01 हजार 284 किसानों से कुल 70 हजार 9 सौ 93 क्विंटल धान अधिप्राप्त किया गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार तीन सौ रूपये एवं समर्थन मूल्य के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली बोनस का लाभ देते हुए भुगतान किया गया है। सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 13 लाख 24 हजार 205 कार्डधारियों के बीच वस्त्रों का वितरण किया गया है।
⇒ जिले में पेंशन योजनांतर्गत लाभुकों को लाभ दिया गया
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 33 हजार 481 लाभुकों, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजनान्तर्गत 10 हजार 192 लाभुकों, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत 739 लाभुकों, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 01 लाख 46 हजार 744 लाभुकों, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत 29 हजार 147 लाभुकों एवं मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजनान्तर्गत 149 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ हीं मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजनान्तर्गत 540 लाभुकों, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 19 हजार 71 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करते हुए पेंशन राशि का भुगतान किया गया है।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में 491 लाभुकों को स्वारोजगार हेतु ऋण की स्वीकृति दी गई है
झारखंड राज्य एक जनजाति बहुल राज्य है। जनजातियों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। जिला अंतर्गत कल्याण विभाग द्वारा इस दिशा में कार्य करते हुए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में 491 लाभुकों को स्वारोजगार हेतु ऋण की स्वीकृति दी गई है, 1, लाख 21 हजार 997 छात्र/छात्राओं के बीच 25.46 करोड़ रूपये की छात्रवृति राशि का वितरण किया गया है एवं 17 हजार 314 छात्र/छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया है। साथ ही वनाधिकार अधिनियम 2005 के तहत् जिला में 7 व्यक्तिगत् एवं 49 सामुदायिक कुल 56 वन पट्टा की स्वीकृति दी गई है।
जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर योजना संचालित
सरकार द्वारा महिला स्वावलंबन की दिशा में कार्य करते हुए वैसी महिलायें जो मनोवैज्ञानिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से शोषित है, की सहायता हेतु सखी वन स्टॉप सेंटर योजना संचालित की गई है, जिसके तहत् बोकारो जिला में भी एक सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें एक ही छत के नीचे चिकित्सा, कानूनी, मानसिक एवं सामाजिक सहायता और अस्थाई आश्रय जैसी एकीकृत सेवायें प्रदान की जाती है।
मौके पर पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर बोकारो प्रक्षेत्र क्रांति कुमार गड़ीदेशी, उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, निदेशक डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।