बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। संत जेवियर्स विद्यालय, बोकारो की एक और शिक्षिका साइबर ठगी का शिकार हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौस नगर, चीरा चास निवासी शिक्षिका गुल्फेशाँ बज़्मी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि टेलीग्राम पर एक प्रीपेड टास्क से जुड़ने और निवेश के बदले लाभ का झांसा देकर उनके साथ 55,000 रुपये की ठगी की गई।
पीड़िता ने इस संबंध में चीरा चास थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, इस विषय में डीजीपी, होमगार्ड एवं अग्नि सेवा के पदाधिकारी अनिल पालटा ने आगे की कार्रवाई को लेकर आवश्यक सुझाव भी दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी संत जेवियर्स विद्यालय के एक अन्य शिक्षक इसी प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए थे। उस मामले में सिटी थाना, बोकारो द्वारा तत्परता दिखाते हुए न केवल प्राथमिकी दर्ज की गई थी, बल्कि ठगी की गई राशि की वसूली भी संभव हो सकी थी।
गुल्फेशाँ बज़्मी ने प्रशासन से अपील की है कि ठीक उसी प्रकार चीरा चास थाना भी मामले में शीघ्र और सख्त कार्रवाई करे, जिससे पीड़ित परिवार को राहत मिल सके और न्याय की उम्मीद बनी रहे।

ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों ने आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमजन की ओर से यह मांग की जा रही है कि सरकार और जिम्मेदार अधिकारी साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए कठोर और प्रभावी कदम उठाएं, ताकि समाज को इस असुरक्षा के माहौल से बाहर निकाला जा सके।