ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति, बोकारो द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2024 का सफल आयोजन

BULLETIN INDIA DESK ::

Bulletin India. Bokaro.

भारत सरकार के निर्देशानुसार, ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति, बोकारो द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस पखवाड़े का समापन 02 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर बोकारो के सरकारी और निजी बस स्टैंड में विशेष सफाई अभियान के साथ किया गया।

GGSESTC AD
78 Independence Day PDF_page-0001
Independence Day Ad Quarter Page (Hindi)_page-0001
NJM
Requrement Ad2
IMG-20240722-WA0026
asriindia070524-1
previous arrow
next arrow

इस अवसर पर ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति, बोकारो के कार्यकारी निदेशक और परिसंपत्ति प्रबंधक आदित्य जौहरी ने सरकारी बस स्टैंड पर फीता काटकर और वृक्षारोपण कर स्वच्छ भारत दिवस का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कथन को उद्धृत करते हुए कहा, “अगर सभी लोग 3 मीटर की सफाई खुद से करें, तो हमारा देश स्वच्छ हो जाएगा।” उन्होंने उपस्थित जनसमूह से स्वच्छता में जनभागीदारी की अपील की और इस क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने का आग्रह किया।

ओएनजीसी बोकारो ने इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बोकारो बस स्टैंड और गोमिया पुलिस स्टेशन जैसे दो गंदगी वाले स्थलों को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया। इस पहल के माध्यम से ओएनजीसी ने स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उन्हें जिले को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर ओएनजीसी, बोकारो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें भूतल प्रबंधक असीम कुमार, रानीगंज ब्लॉक प्रमुख बरनाली दास, उपतल दल प्रमुख आलोक दास, प्रमुख मानव संसाधन दयानंद कालुंडिया, प्रमुख कूप सेवाएं दिलीप कुमार, आलंबन प्रबंधक बलवीर सिंह, प्रभारी सीएसआर डॉली कुमारी, प्रभारी सुरक्षा विष्णु बहादुर पांडे, प्रबंधक मानव संसाधन शुभम चौधरी और वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी शशि शेखर शामिल थे।

स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के साथ, ओएनजीसी बोकारो ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान को आगे बढ़ाते रहें और स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »