बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक), रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक होने जैसी अफवाहों पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। उपायुक्त विजया जाधव ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

सख्त सुरक्षा व्यवस्था

उपायुक्त ने बताया कि जिले में परीक्षा पूरी सतर्कता के साथ संचालित की जा रही है। जिले में 63 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक और 44 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा हो रही है। इसके सफल संचालन के लिए 107 दंडाधिकारी, 18 गश्ती दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Advertisement

प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

उन्होंने बताया कि जैक से प्राप्त प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका को कोषागार एवं बैंक के बज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। यहां 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। परीक्षा के दिन प्रश्न-पत्र को गश्ती दल, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की निगरानी में केंद्राधीक्षक को सौंपा जाता है। परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न-पत्र को निर्धारित प्रक्रिया के तहत खोला जाता है। परीक्षा समाप्ति के बाद प्रश्न-पत्रों को सुरक्षित रूप से बज्रगृह में जमा कराया जाता है।

Advertisement

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

उपायुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया पर पेपर लीक जैसी अफवाहें जिला प्रशासन के संज्ञान में आई हैं। इस पर साईबर सेल और प्रशासनिक अधिकारी जांच कर रहे हैं। अफवाह फैलाना एक संगीन अपराध है, ऐसे मामलों में भारतीय दंड संहिता और झारखंड अधिविद्य परिषद परीक्षा नियमावली के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

साईबर सेल की सतर्कता

साईबर सेल लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है। उपायुक्त ने आम जनता से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की अफवाह या संदिग्ध सूचना मिले तो इसे सोशल मीडिया पर न फैलाएं, बल्कि जिला प्रशासन को सूचित करें। बोकारो साईबर सेल का हेल्पलाइन नंबर 9608015891 है, जबकि जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06542-223475/247891 और डायल 100 पर भी सूचना दी जा सकती है।

Advertisement

परीक्षार्थियों से अपील

उपायुक्त ने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हों। जिला प्रशासन परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह को बढ़ावा न दें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *