मंईया सम्मान योजना को लेकर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन

BULLETIN INDIA DESK ::

बोकारो, डेस्क।

बोकारो जिला के कसमार प्रखंड अंतर्गत खैराचातर पंचायत में जिला जनसंपर्क विभाग के सहयोग से सहयोगिनी संस्था द्वारा जन कल्याणकारी योजना के तहत झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना संबंधी जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी कलाकारों ने नाटक के माध्यम से दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि 21 वर्ष से 50 वर्ष की सभी महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें प्रति लाभुक प्रतिमाह ₹1000 की राशि प्रदान की जाएगी। सहयोगिनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समन्वयक प्रकाश महतो ने बताया कि संस्था के द्वारा कसमार प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर के जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान पायल कुमारी, किरण, प्रतिमा देवी, रेखा देवी आदि उपस्थित थी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »