इंटरेक्ट क्लब एवं रोटरी क्लब की संयुक्त पहल से युवतियों को दिया गया जीवनरक्षक टीका
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। सेंट ज़ेवियर्स विद्यालय में आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक इंटरेक्ट क्लब एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह अभियान प्रख्यात चिकित्सक डॉ. मुंशी की चिकित्सकीय देखरेख में सम्पन्न हुआ।
इस अभियान का उद्देश्य 26 वर्ष तक की युवतियों को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (Cervical Cancer) से सुरक्षा प्रदान करना था। विशेषज्ञों के अनुसार यह टीका इस गंभीर रोग की संभावना को भविष्य में अत्यंत न्यूनतम कर देता है। यह पहल एक वैश्विक स्वास्थ्य अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और सुरक्षित बनाना है।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाजहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। सेंट ज़ेवियर्स विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका एवं रोटरी क्लब की सक्रिय सदस्य चंद्रिमा रे की सक्रिय भूमिका एवं मार्गदर्शन से यह आयोजन अत्यंत संगठित एवं सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ।
टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरी सतर्कता, सुरक्षा मानकों एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया गया। प्रत्येक युवती का टीकाकरण उनके माता-पिता की उपस्थिति में किया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों में विश्वास एवं आश्वासन का भाव बना रहा। इस दौरान प्रतिभागियों व अभिभावकों की सभी शंकाओं का समाधान करने हेतु डॉ. मुंशी स्वयं मौजूद रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य फादर अरुण मिंज (Society of Jesus) ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “समाज में इस प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। यह न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है।”
यह अभियान महज़ एक चिकित्सा सेवा न होकर समाज के प्रति उत्तरदायित्व एवं सेवा भावना का परिचायक बना। आयोजकों को विश्वास है कि ऐसे प्रयास समाज को अधिक जागरूक, सुरक्षित एवं स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे।