• श्रम अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में दी गई सहायता, उपायुक्त ने जताया शोक

बुलेटिन इंडिया, बोकारो संवाददाता।

बोकारो। बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवप्रिया इस्पात उद्योग में रविवार सुबह हुए ब्लास्ट हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रमिक अखिल कुमार की बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक ग्राम बंगा, प्रखंड पेटरवार के निवासी थे।

जिला प्रशासन की तत्परता से वर्कमैन कंपनसेशन एक्ट 1923 के तहत 15 लाख रुपये मुआवजा राशि एवं 50 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि मृतक के परिजनों को प्रदान की गई। यह राशि श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार एवं थाना प्रभारी की देखरेख में परिजनों को सौंपी गई।

 

इस हादसे पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत श्रमिक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है और हरसंभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह उत्पादन कार्य के दौरान ब्लास्ट फर्नेस में अचानक विस्फोट हो गया था, जिसमें दो श्रमिक झुलस गए थे। घायलों को तत्काल BGH ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान अखिल कुमार ने देर रात दम तोड़ दिया। एक अन्य श्रमिक का इलाज अब भी जारी है।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं तथा औद्योगिक सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *