बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की बोकारो जिला इकाई की एक अहम बैठक सोमवार को आयोजित की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष रतन लाल मांझी, केंद्रीय सदस्य जय नारायण महतो सहित नगर और महानगर इकाई के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और संगठन की मजबूती व जनहित के मुद्दों पर एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया गया।
बैठक में बेरमो के “कारो परियोजना” क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) से प्रभावित विस्थापित परिवारों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। वक्ताओं ने चिंता जताई कि अब तक इन प्रभावित परिवारों को समुचित मुआवज़ा, पुनर्वास और रोजगार नहीं मिल पाया है। जिलाध्यक्ष श्री मांझी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो झामुमो CCL प्रबंधन के खिलाफ बड़ा जनांदोलन छेड़ेगा।
बैठक में पान बाबू केवट, भोलू खान, कुमार आकाश टुडू, दीपक महतो, गणेश श्रीवास्तव, सोहनलाल मांझी, टेक नारायण महतो, संजय गंजू, कुलदीप गंजू, वर्षा सोरेन, शिवचरण मुंडा और सुनील सोरेन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नेताओं ने घोषणा की कि जल्द ही एक आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर संघर्ष को और तेज़ किया जाएगा, जिससे प्रभावितों को उनका हक दिलाया जा सके।