बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। वेदांता इलेक्ट्रो स्टील कंपनी ने सड़क दुर्घटना में मृत विवेक हाजरा के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी देने की लिखित घोषणा कर दी है। कंपनी के इस फैसले के बाद विधायक उमाकांत रजक ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

Advertisement

दुर्घटना और विरोध प्रदर्शन

07 फरवरी को चास के अलकुशा निवासी विवेक हाजरा की मौत उस समय हो गई जब बोदरो के पास एक ट्रेलर ने उनकी बोलेरो गाड़ी को कुचल दिया। विवेक अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे। घटना के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों के लिए 15 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी की मांग की। इसके बाद चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने कंपनी से 25 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी देने की मांग रखी।

ये भी पढ़ें:-

https://bulletinindia.com/two-mlas-reached-vedanta-electro-steel-to-demand-compensation-for-the-relatives-of-the-deceased/

जब प्रबंधन ने इन मांगों को नहीं माना, तो विधायक उमाकांत रजक वेदांता इलेक्ट्रो स्टील कंपनी के गेट के सामने धरने पर बैठ गए। देर रात करीब 11 बजे प्रबंधन ने उनकी सभी मांगों को स्वीकार कर लिया।

Advertisement

लिखित आश्वासन और भुगतान  

कंपनी प्रबंधन ने तत्काल 5 लाख रुपये का भुगतान कर दिया और शेष 20 लाख रुपये 90 दिनों के भीतर सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद देने का लिखित आश्वासन दिया। इसके साथ ही, मृतक विवेक हाजरा के आश्रित को उसी पद और ग्रेड पर नौकरी देने की भी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *