बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
चास (बोकारो)। रोटरी क्लब चास ने इस वर्ष होली का त्योहार सहयोग विलेज के बेसहारा बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया। क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ रंग-गुलाल खेलकर और उपहार वितरित कर उन्हें विशेष आनंद का अनुभव कराया।

रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि सहयोग विलेज के बच्चों के साथ होली मनाना न केवल एक पुण्य कार्य है, बल्कि यह आत्मिक संतोष भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना सबसे बड़ा उपहार है। क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सदस्यों ने बच्चों के साथ गुलाल खेला और सभी ने मिलकर उत्साहपूर्वक होली का आनंद लिया।

इस अवसर पर दीवा बैद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को विशेष उपहार स्वरूप मिठाइयाँ, कॉपी, पेन, चॉकलेट और बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने इन उपहारों को पाकर खुशी जाहिर की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में ललिता चोपड़ा, पूजा बैद, डिंपल कौर, ज्योति अग्रवाल, भाग्यश्री बैद, श्रुति बैद, मनोज सिंह, विजय अग्रवाल, प्रेम शंकर सिंह, अर्चना सिंह, नरेंद्र सिंह, डॉ. श्रवण, किरण कुमार, पूर्वी केजरीवाल और रितु अग्रवाल सहित कई सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

रोटरी क्लब चास द्वारा इस आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रशंसा की जा रही है। क्लब ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया है।