बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो (चास)। रोटरी क्लब चास ने आईटीआई मोड़, चास स्थित सहयोग विलेज के बच्चों के साथ अन्नपूर्णा दिवस मनाया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय सूरज देवी चोपड़ा की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को भोजन कराया गया।
रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि बच्चों के प्रति सद्भावना और सामाजिक सहायता प्रदान करना सच्ची पूजा के समान है। वहीं, रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष चयनित डिंपल कौर ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं।
रोटरी क्लब चास के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने क्लब की मानवीय सेवा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज सेवा ही रोटरी का मुख्य लक्ष्य है। क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने समाज के हर वर्ग से जुड़ने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण बन गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में बिनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, डिंपल कौर, संजय बैद, प्रेम शंकर सिंह, मंजीत सिंह, हरबंस सिंह, प्रेम कुमार, ललिता चोपड़ा, सूमी कौर, श्वेता रस्तोगी और अर्चना सिंह का अहम योगदान रहा।