• सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने आयोजित किया टीकाकरण शिविर।
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। महिला स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा रविवार को चिन्मय विद्यालय, सेक्टर-5 में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला, जिसमें कुल 64 छात्राओं को सफलतापूर्वक टीका लगाया गया।
शिविर का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक रोटेरियन डॉ. एस. सी. मुंशी और उनकी विशेषज्ञ टीम ने किया। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व जिला गवर्नर रोटेरियन महेश केजरीवाल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अशोक जैन, प्रदीप नारायण, प्रदीप राय, मनु श्रीवास्तव, घनश्याम दास, अशोक केडिया और नरेश लोधा भी उपस्थित रहे। क्लब के कर्मी श्री मिश्रा, श्री सनातन एवं श्री प्रकाश ने आयोजन के संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
इससे एक दिन पूर्व, 10 मई को एम.जी.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया था, जिसमें डॉ. मुंशी ने कक्षा 6 से 10 की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर, उससे जुड़े जोखिम, बचाव के उपाय तथा टीकाकरण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं ने सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सवालों के उत्तर प्राप्त किए।
रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन क्लब की सामाजिक जिम्मेदारियों और स्वास्थ्य सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले दो हफ्तों में इसी प्रकार के और भी शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से 500 से 600 छात्राओं को टीका लगाने का लक्ष्य है।
यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रयास था, बल्कि समाज में बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति स्वास्थ्य जागरूकता को भी नई दिशा देने वाला सिद्ध हुआ।