वरीय संवाददाता
रांची। रांची -रामगढ़ जिला के सीमा पर स्थित पतरातू रिसोर्ट में रांची पुलिस ने छापेमारी की। SSP चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आधा दर्जन कुख्यात अपराधियों को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, SSP को सूचना मिली थी कि कुछ तड़ीपार कुख्यात अपराधी जिला के पिठोरिया थाना क्षेत्र में (रामगढ़ जिला सीमा पर) एक होटल में अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं।
SSP के निर्देश पर दो DSP के नेतृत्व में करीब दो दर्जन पुलिस पदाधिकारी और जवान के साथ छापेमारी की। जहां से आधा दर्जन संदिग्ध अपराधियों को हिरासत में लिया गया। सभी से पूछताछ जारी है।
सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए रांची के कई कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं। जिन्हें तड़ीपार किया गया था। हिरासत में लिए गए अपराधी रातू, तुपुदाना व पतरातू क्षेत्र का बताया जा रहे हैं। पकड़े गए लोगों में कुख्यात बिट्टू मिश्रा, राजू गोप, राजेश सिंह, प्रकाश यादव और बिट्टू सिंह के अलावा नीरज भोक्ता शामिल हैं। पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद की है।