• प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले राज्यपाल गंगवार : “ग्रामीण प्रतिभाएँ देश का भविष्य, शिक्षा है सामाजिक उत्तरदायित्व”

बुलेटिन इंडिया, वरीय संवाददाता।

बोकारो/रांची। नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के विचारों और कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें एक महान विचारक, समाज सुधारक और शिक्षा के प्रति समर्पित नेता बताया।

राज्यपाल गंगवार ने कहा कि यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों को सम्मानित करने का मंच है, बल्कि यह समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला प्रेरक अवसर भी है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “गाँव-कस्बों के बच्चे भी विकास के समान केंद्र हैं, और उन्हें उचित अवसर देने की आवश्यकता है।”

 

कार्यक्रम में राज्यपाल ने झारखंड विधानसभा के सदस्य डूमरी विधायक जयराम महतो के उस निर्णय की विशेष रूप से सराहना की, जिसमें वे अपने वेतन का अधिकांश भाग प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे कदम जनप्रतिनिधियों के लिए मिसाल बनने चाहिए।”

राज्यपाल ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव जनसेवा को प्राथमिकता दी है और आज भी झारखंड के राज्यपाल के रूप में राज्य के विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग देने को तत्पर हैं। उन्होंने हाल ही में बहरागोड़ा में आयोजित एक अन्य प्रतिभा सम्मान समारोह का उल्लेख करते हुए कहा कि बच्चों के साथ संवाद और भोजन करना अत्यंत सुखद अनुभव था।

 

छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि “आप भारत का भविष्य हैं। ईमानदारी, परिश्रम, धैर्य और समर्पण के साथ आगे बढ़ें। कठिनाइयाँ आएँगी, लेकिन आपके बुलंद हौसले ही आपकी सबसे बड़ी ताकत हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा केवल निजी प्रगति का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का दायित्व भी है।

 

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र का उल्लेख करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत की नींव बताया।

 

समारोह में झारखंड विधानसभा के सदस्य जयराम महतो, बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारी, समाजसेवी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *