• बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : 5 लाख के इनामी नक्सली कुँवर मांझी समेत दो ढेर, कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद
• एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद, क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरहोरडेरा के जंगली इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने वीरसेन दस्ता के सक्रिय सदस्य रहे 5 लाख के इनामी नक्सली कुँवर मांझी समेत दो नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए दूसरे नक्सली की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, इस कार्रवाई में कोबरा बटालियन का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया।
⇒ मुठभेड़ की शुरुआत सुबह 6 बजे के आसपास
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली बिरहोरडेरा के जंगली इलाके में डेरा डाले हुए हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर कोबरा बटालियन, जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान सुबह करीब 6 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हो गया। इसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।
⇒ मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सली
सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान कुँवर मांझी के रूप में हुई है, जो झारखंड में 25 लाख के इनामी वीरसेन दस्ते का सक्रिय सदस्य था और उस पर राज्य सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। दूसरे नक्सली की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।
⇒ शहीद हुआ कोबरा का वीर जवान
इस कार्रवाई के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शहीद जवान के प्रति पुलिस विभाग और प्रशासन ने गहरा शोक प्रकट किया है।
⇒ हथियार और विस्फोटक बरामद
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, कारतूस, बैग, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि कोई और नक्सली बचकर न निकल सके।
इस मुठभेड़ की पुष्टि बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम की सतर्कता और रणनीति के चलते यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गई, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
घटना के बाद से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है। सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियां इलाके में तैनात कर दी गई हैं।