चंद्रपुरा में खुला PM जन औषधि केंद्र

BULLETIN INDIA DESK ::

संवाददाता, चंद्रपुरा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बोकारो जिला के चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत चंद्रपुरा स्टेशन रोड में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया। इससे चंद्रपुरा के लोगों को भी महंगी अंग्रेजी दावों से छुटकारा मिलेगी। Medical shop के मालिक बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि लोगों को हर प्रकार के रोगों के लिए एलोपैथिक दवाई काफी कम कीमत पर उपलब्ध है। इसका उद्घाटन डॉ विनीता सिद्धार्थ के द्वारा किया गया।

इस मौके पर उपस्थित केनरा बैंक अधिकारी शोभा कुमारी ने कहा कि जेनेरिक दवा भी उसी तरह काम करती है जिस प्रकार से अन्य अंग्रेजी दवाई फर्क सिर्फ इतना है कि इसकी कीमत कम है और यह आम और गरीब लोगों के सामर्थ्य के भीतर है। डाक विभाग अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि इन दवाओं की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है, हर बीमारी में यह दवाई काम करती हैं। पटना बीएसएनएल के जनरल मैनेजर भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि ये जेनेरिक दवाएं सस्ती भी है और प्रभावी भी।

प्रधनमंत्री जन औषधि केंद्र के उद्घाटन में एस एन के रवि, एस एन कुमार, कुमार सानु, प्रिया कुमारी, भगवान चौधरी, भारत महतो, मंटू दास, नरेश गोप, मनोज कुमार महतो, जितेंद्र कुमार, विश्वनाथ दयाल राम, जेपी महतो, हुब लाल राम, एस के दिवाकर, रविन्द्र शास्त्री, मोहम्मद रफीक, मोइन खान एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र झारखंड के मार्केटिंग ऑफिसर सुमित पांडे उपस्थित थे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »