बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे एक व्यक्ति से 28,000 रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना बोकारो जिले के चिरा चास थाना क्षेत्र के NH-32 तलगड़िया मोड़ स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुई।

Advertisement

घटना का विवरण:

26 नवंबर 2024 को पिंड्राजोड़ा थाना अंतर्गत कुरमा गांव निवासी जगदीश मांझी (पिता स्व. मोहन मांझी) बैंक ऑफ इंडिया, बाघमारा शाखा से 28,000 रुपये निकाले और अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात पल्सर सवार अपराधियों ने उनका थैला झपटा मारकर छीन लिया और फरार हो गए।  थैला में नकदी और बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

Advertisement

इस घटना को लेकर चिरा चास थाना में कांड संख्या 92/2024, दिनांक 28 नवंबर 2024, धारा 304 (2)/112 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कांड में संलिप्त चार अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पीड़ित का लूटा हुआ बैंक संबंधित कागजात, अन्य दस्तावेज, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 4,000 रुपये नकद बरामद किए गए।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

1. प्रकाश दास (पिता: लखबिंदर दास, ग्राम मुसखटाल मद्रासी पाड़ा, 04 नंबर भांगा केबिन, पुरषोतमपुर)

2. दीपक राव (पिता: महावीर राव, ग्राम शेखपुरा, थाना पांडुवा, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल)

3. अर्जुन राव उर्फ कुशल राव उर्फ कुश (पिता: जगन्नाथ राव, ग्राम शेखपुकुर, थाना पांडुवा, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल; स्थायी पता: ग्राम पूर्वोकोट, थाना कोराई, जिला जाजपुर, ओडिशा)

4. विक्रम राव (पिता: विश्वनाथ राव, ग्राम शेखपुकुर, थाना पांडुवा, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल)

Advertisement

बरामद सामान:

  • 03 एंड्रॉयड मोबाइल
  • 03 मोटरसाइकिल
  • 03 लोहे के टी-आकार के चाभिनुमा औजार (मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ने हेतु)
  • 01 लोहे की हथौड़ी

अपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दीपक राव: लखीसराय, बरहिया, बालीडीह, चंद्रपुरा, पांडुवा, पुरुलिया और रघुनाथपुर सहित कई जिलों में मामले दर्ज।

प्रकाश दास: मोगरा, शांतिपुर, भदेश्वर, बालीडीह, पांडुवा, पुरुलिया और रघुनाथपुर में संलिप्तता।

अर्जुन राव एवं विक्रम राव: बालीडीह, चंद्रपुरा, पांडुवा, पुरुलिया और रघुनाथपुर में कई मामले दर्ज।

पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *