Bulletin India.
गुवा से सिद्धार्थ पांडेय की खबर।
चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में देरी से यात्रियों को लगातार असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। रविवार, 17 सितंबर को 12021 अप जनशताब्दी ट्रेन अपने निर्धारित समय 6 घंटे देरी दोपहर एक बजे के बजाय रात 7 बजे बड़ा जामदा स्टेशन पर पहुँची। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5 बजे कोलकाता पहुँची, जबकि इसे उसी रात 8:40 बजे कोलकाता पहुँचने का समय था।
इस देरी के कारण कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी। मलेशिया जाने वाले एक यात्री सूरज पांडेय ने गुवा से कोलकाता की यात्रा के लिए जनशताब्दी में रिजर्वेशन कराया था, लेकिन ट्रेन की देरी के कारण उन्होंने अपनी टिकट कैंसिल कर, चक्रधरपुर से सुपरफास्ट ट्रेन (12767 संतरागाछी एक्सप्रेस) से कोलकाता जाना पड़ा।
यात्रियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। सोमवार, 18 सितंबर को भी ट्रेन बड़ा जामदा से कोलकाता के लिए एक घंटे से अधिक देरी से रवाना हुई। रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन के वाशिंग सेंटर जाने के कारण इसमें 6-8 घंटे की देरी हो रही है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविन्द पाठक ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए रेलवे विभाग से मांग की है कि या तो जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन की विधि को सुधारें या फिर इसे हमेशा के लिए बंद कर दें। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेलवे मुख्यालय की निष्क्रियता और मुकदर्शिता से यात्रीजन भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
इस मुद्दे को लेकर यात्रियों में निराशा और हताशा की स्थिति बनी हुई है। ट्रेन की लगातार देरी के कारण यात्री अपने गंतव्य पर समय से नहीं पहुँच पा रहे हैं, जिससे आगे की यात्रा के लिए उनकी अन्य ट्रेनों से कनेक्टिविटी टूट रही है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।