बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। शहर की नामी-गिरामी और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रिहायशी सोसाइटी Malti luxuria city इन दिनों आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनकी आपसी झड़पों से दहशत के साये में है। 19 अगस्त को सोसाइटी परिसर में कुत्तों की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निवासियों में भय और आक्रोश दोनों ही देखने को मिल रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते कई महीनों से सोसाइटी में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस मुद्दे पर कुत्ता प्रेमियों और अन्य निवासियों के बीच कई बार विवाद और हाथापाई तक हो चुकी है। मामला इतना बिगड़ा कि कुछ लोग कोर्ट-कचहरी तक पहुँच गए।

प्रशासन ने पहले इस समस्या का समाधान निकालने के लिए बिल्डर को शेल्टर होम बनाने का निर्देश दिया था। हालांकि शेल्टर तैयार होने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा। कुत्ते अभी भी सोसाइटी परिसर में स्वतंत्र रूप से घूमते रहते हैं और आए दिन झगड़े की घटनाएँ सामने आती रहती हैं।

वायरल हुए ताजा वीडियो में कई कुत्ते एक-दूसरे से बुरी तरह लड़ते नज़र आए। इस दृश्य ने निवासियों की चिंता और बढ़ा दी। उनका कहना है कि बच्चों के खेलने और लोगों के सुबह-शाम टहलने तक में खतरा बना हुआ है।

सोसाइटी के वरिष्ठ निवासी कहते हैं, “यह समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। बिल्डर और प्रशासन दोनों को मिलकर स्थायी समाधान निकालना होगा, वरना यहाँ रहना मुश्किल हो जाएगा।”

निवासियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से तत्काल कदम उठाने की मांग की है। साथ ही कुत्तों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उनके लिए उचित प्रबंधन करने की भी अपील की है, ताकि सोसाइटी में शांति और सुरक्षा का माहौल बहाल हो सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *