Bulletin India.
पेटरवार, बोकारो।
हजारीबाग जिले के चरही यूपी मोड़ के पास सोमवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में पेटरवार के तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तीनों युवक एक अल्टो कार में सवार होकर हजारीबाग से पेटरवार लौट रहे थे। दुर्घटना स्थल पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी युवक आपस में मित्र थे।
मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े चार बजे मृतकों के शव पेटरवार पहुंचे, जिसके बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शवों के पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शोक में डूबे परिजन बार-बार बेहोश हो जा रहे थे।
मृतकों की पहचान पेटरवार के बुंडू गांव निवासी महेंद्र अग्रवाल के पुत्र राहुल अग्रवाल (24 वर्ष), घांसी टोला निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र दीपेश प्रसाद (30 वर्ष), और पटवा टोला निवासी कमलेश प्रसाद के पुत्र हेमंत प्रसाद (23 वर्ष) के रूप में हुई है। राहुल और हेमंत अविवाहित थे, जबकि दीपेश के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
राहुल अपने पिता की पेटरवार चौक स्थित वृंदावन चाय लस्सी दुकान संभालता था, वहीं दीपेश वीडियोग्राफी का काम करता था और हेमंत पूजा भंडार का संचालन करता था।
मंगलवार को तीनों युवकों का अंतिम संस्कार बुंडू स्थित अम्बा गढ़ा नदी के तट पर किया गया। हादसे के बाद पेटरवार में दिनभर शोक का माहौल रहा, और गांव के लोग अपने प्रियजनों को खोने के गम में डूबे रहे।
मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, लक्ष्मण नायक, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता सहित कई प्रमुख लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शोकाकुल परिवारों के साथ दुख साझा किया।