बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। शहर के सेक्टर 12ई में सरस्वती पूजा के अवसर पर मंगलवार को नव जागृति युवा क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के बोकारो जिला सचिव उदय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisement

आयोजन के तहत बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता, डांस, फैशन शो, मेंढक रेस, मटका फोड़, बच्चियों की चम्मच रेस, महिलाओं की म्यूजिक चेयर रेस, सुई-धागा प्रतियोगिता और मोमबत्ती जलाने जैसी स्पर्धाएँ आयोजित की गईं। बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि उदय सिंह ने प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “इस तरह के आयोजन बच्चों के बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास में सहायक होते हैं। इससे उन्हें न केवल संस्कार मिलते हैं, बल्कि जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी मिलती है।”* उन्होंने आगे कहा कि शहर से लेकर गांव, गली और कस्बों तक ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का अवसर मिले।

Advertisement

कार्यक्रम में सेल से सेवानिवृत्त समाजसेवी लोहारी रजक ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नव जागृति युवा क्लब के सुरंजीत कुमार, राज कुमार, अजीत कुमार, आयुष कुमार, अनिकेत कुमार, पवन कुमार, कंचन कुमारी, ईशा कुमारी सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस आयोजन के दौरान पप्पू यादव, धनंजय कुमार, दिनेश मलिक, संजीव दत्ता समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों और विजेताओं को सम्मानित कर समारोह संपन्न हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *