बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि शहरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरों का गिरोह सक्रिय है। इस सूचना के आलोक में 12/13 जुलाई की रात सभी शहरी थाना प्रभारियों को वाहन जांच के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने सेक्टर-09 के बसंती मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

 

रात लगभग 12:10 बजे एक मोटरसाइकिल सवार को रोके जाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस बल द्वारा पीछा कर मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि वे चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग कर रहे थे और पूर्व में कई मोटरसाइकिलें चोरी कर विभिन्न स्थानों पर बेच चुके हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:-

1. अविनाश कुमार पाण्डेय उर्फ जट्टा (उम्र- 23 वर्ष), मूल निवासी- भोजपुर, बिहार, वर्तमान- बासा बस्ती, सेक्टर-06, बोकारो

2. प्रकाश कुमार घासी उर्फ साबुमा (उम्र- 21 वर्ष), मूल निवासी- रामगढ़, झारखंड, वर्तमान- संत रविदास मोड़, सेक्टर-04, बोकारो

3. अंकित कुमार उर्फ चंगु (उम्र- 20 वर्ष), मूल निवासी- रोहतास, बिहार, वर्तमान- कश्मीर कॉलोनी, हरला, बोकारो

4. कुंदन यादव (उम्र- 21 वर्ष), मूल निवासी- केन्दुआडीह, धनबाद

 

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर धनबाद के गोंदुडीह ओपी क्षेत्र से चोरी की गई छह अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। चोरी की बरामद मोटरसाइकिलों में हीरो कंपनी की तीन (03), बजाज पल्सर एक (01), होंडा कंपनी की दो (02), हीरो होंडा एक (01) शामिल है। चोरों के पास से तीन (03) मोबाइल फोन भी बरामद हुई है।

 

छापामारी दल में  पु.नि. अनिल कच्छप (थाना प्रभारी, हरला), पु.नि. सुदामा कुमार दास (थाना प्रभारी, बीएस सिटी), पु.नि. संजय कुमार (थाना प्रभारी, सेक्टर 04), पु.नि. संगीता कुमारी (थाना प्रभारी, सेक्टर 06), पु.अ.नि. अमरजीत कुमार सहित अन्य शामिल थे।

 

पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह ने छापामारी दल की तत्परता और सफलता की सराहना की है। साथ ही शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी को भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *