Bulletin India, Correspondent.

बोकारो। सिटी थाना क्षेत्र के एलएच कॉलोनी में मोबाइल फोन को लेकर हुई कहासुनी ने शुक्रवार को एक युवक की जान ले ली। जानकारी के अनुसार अमन झा ने अपने ही दोस्त रवि कुमार पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

 

घटना के बाद आरोपी अमन झा और उसके साथी गंभीर रूप से घायल रवि को कृष्णा नर्सिंग होम के गेट पर छोड़कर फरार हो गए। वहां से उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।

 

इधर, हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी अमन झा ने खुद सिटी थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि उसके बाकी साथी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

 

डीएसपी आलोक रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मोबाइल विवाद को ही हत्या की वजह माना जा रहा है। वहीं मृतक के परिजनों और चचेरे भाई ने आरोप लगाया है कि आरोपी अमन झा से पहले से मनमुटाव चल रहा था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *