-
विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने किया नौ दिवसीय नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन।
-
बोकारो ओल्ड जेव्रियन्स एलुमिनी ट्रस्ट के योगदान की हुई विशेष सराहना
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
गांडेय। गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को नौ दिवसीय नेत्र जांच सह ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ स्थानीय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज के कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और इनका आयोजन अत्यंत सराहनीय है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील कुमार तिवारी ने किया, जबकि स्वागत भाषण सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने प्रस्तुत किया। उद्घाटन समारोह में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रेखा झा, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो. हुसैन, इंस्पेक्टर कमाल खान, थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अबु कासिफ हसन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

शिविर का आयोजन शंकर नेत्रालय एवं बोकारो ओल्ड जेव्रियन्स एलुमिनी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इस नेक पहल के प्रमुख प्रायोजकों में अमेरिका निवासी सी. यू. वेंकटेश्वर, शांता वेंकटरमण और कन्नन वेंकटरमण शामिल हैं। उनके उदार सहयोग के चलते यह सेवा शिविर संभव हो पाया है। अतिथियों ने उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की सामाजिक प्रतिबद्धता और योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। ट्रस्ट के संस्थापक अरविन्द चोपड़ा, अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता तथा अन्य सदस्यों तेज बहादुर सिंह, राजन जैन, अविनाश, बसंत, अपूर्व, अनमोल, अरुण सिंह, अनीता, अंजलि सिंह, अलका मिंज, जगदीश आदि के प्रयासों को विशेष रूप से सराहा गया।
स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय इस ट्रस्ट ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। ट्रस्ट द्वारा शिविर के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम, अत्याधुनिक उपकरण और समर्पित सेवाभाव सुनिश्चित किया गया है।
शिविर के दौरान सैकड़ों जरूरतमंदों की आंखों की जांच की जाएगी और चयनित रोगियों का ऑपरेशन पूर्णतः नि:शुल्क किया जाएगा। यह पहल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने और आमजन को सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
ट्रस्ट ने भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक सेवा कार्यक्रमों को जारी रखने का आश्वासन दिया है, जिससे समाज के वंचित वर्ग को निरंतर सहायता मिलती रहे।