नालंदा से मुन्ना पासवान की खबर।
शनिवार को बिहारशरीफ में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आयोजित दैनिक जनता दरबार में विभिन्न गांवों से आए आवेदकों ने अपनी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने 22 लोगों की शिकायतों को सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
दरबार में ओकनावां ग्राम, दीपनगर की रहने वाली सुशीला देवी, जो मंटू पासवान शहीद की माता हैं, ने अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उनके पास रहने के लिए कोई आश्रय नहीं है, और न ही उनकी देखभाल करने वाला कोई है। इस पर जिलाधिकारी ने उनकी समस्या का समाधान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, नालंदा को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
शेखोपुर ग्राम, दीपनगर के नीतीश कुमार ने दाखिल-खारिज की प्रक्रिया में अंचल कार्यालय द्वारा सही तरीके से समझौता किए बिना ही रसीद कटवाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता, नालंदा को मामले के समाधान के निर्देश दिए।
बिहारशरीफ पूर्वी, जिला परिषद की सदस्या गीता देवी ने विभा देवी और उनके पति वीरश्याम पासवान, जो मजदूरी करते हैं, के पास आवास न होने की समस्या उठाई। उन्होंने अनुरोध किया कि नियमानुसार जांच कर इस दंपति को इंदिरा आवास प्रदान किया जाए। जिलाधिकारी ने इस मामले में उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त, दामन खंधा और मुस्तफापुर ग्राम के निवासियों ने शिकायत की कि गांव को जोड़ने वाला आम रास्ता, गांव के निवासी भीमल कुमार और उनके संबंधियों द्वारा मिट्टी भरवा कर ऊंचा किया जा रहा है, जिससे रास्ता बंद हो गया है और झड़प की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिलाधिकारी ने इस समस्या के समाधान के लिए अपर समाहर्ता एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिए।
इन सभी मामलों के अलावा, अन्य आवेदनों पर भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया ताकि सभी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।