बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
हजारीबाग से विजय कुमार की रिपोर्ट
हजारीबाग। जिले के इचाक थाना क्षेत्र के करियातपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में मंगलवार देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस आगजनी में लगभग 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात 12:00 से 12:30 बजे के बीच हुई, जब अचानक दुकान से धुआं उठता दिखा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान, हार्डवेयर और अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और लगभग चार से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक ने बताया कि आग से भारी नुकसान हुआ है, हालांकि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।