बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। झारखंड राज्य स्तरीय प्रथम अंडर-23 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 19 फरवरी से बोकारो के सेक्टर-12 क्लब में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी।

Advertisement

बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह और सचिव मोहम्मद हारुन अंसारी ने बताया कि जिला टीम के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके लिए 5 और 6 फरवरी को जिला स्तरीय खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया सेक्टर-12 क्लब प्रांगण में आयोजित की गई, जिसमें 15-15 बालक और बालिका खिलाड़ियों को चुना गया। इन खिलाड़ियों के लिए 18 फरवरी तक प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम रूप से 12-12 खिलाड़ियों की टीम का गठन किया जाएगा।

चयन समिति के सदस्य

चयन प्रक्रिया में किंकर कृष्णा, रवि रंजन, मुदस्सर खान, बाल्मीकि पाठक, अनिल कुमार, मोहम्मद सलीम खान, उपेंद्र श्रीवास्तव, रमेश कुमार और संता मिश्रा शामिल थे।

चयनित खिलाड़ी

बालक वर्ग: 

आकाश, मोनिश, सुमित, हाशमी, सन्नी, आयुष, प्रीतम, अफरीदी, बिपुल, आयुष राज, निखिल, मंजीत, तन्मय, अमन, गौरव।

Advertisement

बालिका वर्ग: 

सिद्धि, प्रीति, सुमन, सिद्दिका, सुनेना, दिवांका, सेजल, सोमिया, सृष्टि, अनन्या, सांभवी, इशिका, श्रेया, प्रीति कुमारी, आशी।

बास्केटबॉल संघ ने उम्मीद जताई है कि जिले की टीम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *