कोडरमा पुलिस की कार्रवाई 

जैक पेपर लीक मामला: गिरिडीह से छह छात्र गिरफ्तार

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

गिरिडीह। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की दसवीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा इलाके से छापेमारी कर छह छात्रों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पेपर लीक मामले में शामिल कुछ संदिग्ध गिरिडीह में रह रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने सोमवार देर रात करीब दो बजे न्यू बरगंडा स्थित दो घरों में छापेमारी कर इन छात्रों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

छात्रों पर प्रश्न पत्र चोरी का आरोप 

गिरफ्तार किए गए छह छात्रों में से तीन जमुआ के रहने वाले हैं और गिरिडीह में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। जांच में पता चला कि इनमें से एक छात्र, कमलेश, ने परीक्षा से पहले दसवीं बोर्ड का प्रश्न पत्र कई लोगों को बेचा था और इससे उसने 15 से 20 हजार रुपये की कमाई की थी।

कोडरमा पुलिस के अनुसार, ये छात्र पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी भी करते थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इन्हीं लोगों ने स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र की चोरी की थी।

Advertisement

एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई  

इस छापेमारी का नेतृत्व कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को कोडरमा ले जाया गया है, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस पूरे रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

Advertisement

पेपर लीक मामले में पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। कोडरमा पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए आगे की जांच में जुट गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *