Bulletin India, Correspondent.
बोकारो। चंद्रपुरा दामोदर नदी के तट पर डीवीसी ऐश पौंड के पास बन रहे डैम के गार्डवाल निर्माण कार्य में अवैध बालू और गिट्टी के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। शनिवार को जिला खनन विभाग के इंस्पेक्टर सीताराम टुडू ने मौके पर पहुंचकर कार्यस्थल की जांच की।
जानकारी के अनुसार, जे.पी. एसोसिएट्स नामक कंपनी इस निर्माण कार्य को अंजाम दे रही है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां एनजीटी की रोक के बावजूद हजारों घनफुट बालू जमा किया गया है। खनन इंस्पेक्टर ने मौके पर मौजूद साईट इंचार्ज से भंडारित बालू और गिट्टी के कागजात मांगे, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

हालांकि, मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, जब इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी कैमरे के सामने कुछ कहने से परहेज किया और केवल जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।
गौरतलब है कि एनजीटी के आदेशानुसार 15 अक्टूबर तक नदी से बालू खनन पर पूरी तरह रोक है। इसके अलावा, चंद्रपुरा प्रखंड में किसी भी बालू घाट का नीलामी नहीं हुआ है। बावजूद इसके हजारों घनफुट बालू और गिट्टी का अवैध भंडारण प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े करता है।
उधर, जिला प्रशासन ने अवैध खनन और बालू ढुलाई रोकने के लिए खनन टास्क फोर्स का गठन किया है, फिर भी खुलेआम इस तरह का उत्खनन और भंडारण होना कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है।
