बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

धनबाद। धनबाद जिला के बाघमारा व झरिया विधानसभा क्षेत्र में दामोदर नदी से अवैध बालू उत्खनन और तस्करी का धंधा लगातार जारी है। अवैध बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस अवैध कारोबार में पुलिस, खनन विभाग, झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और संबंधित क्षेत्र के अंचल अधिकारी की भूमिका संदेह के घेरे में है।

अवैध घाटों से धड़ल्ले से हो रही तस्करी

सूत्रों के मुताबिक, बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलमोच्चो व लोहपट्टी तथा झरिया विधानसभा क्षेत्र के सुदामडीह थाना, भौंरा ओपी और गौशाला ओपी क्षेत्र के कई अवैध घाटों से रोजाना बड़ी मात्रा में बालू निकाला जा रहा है और तस्करी की जा रही है। ये इलाके बोकारो जिले की सीमा से सटे हुए हैं, जहां अवैध रूप से ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों के जरिए बालू का परिवहन किया जा रहा है।

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध कारोबार में कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं, जो प्रशासन की निष्क्रियता का फायदा उठाकर बेखौफ बालू तस्करी कर रहे हैं।

नाबालिग चला रहे ट्रैक्टर, सुरक्षा नियमों की उड़ रही धज्जियां

खास बात यह है कि बालू ढोने वाले कई ट्रैक्टर नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे हैं, जिससे सड़क सुरक्षा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इन ट्रैक्टरों के मालिक भी बिना किसी डर के इस अवैध धंधे को बढ़ावा दे रहे हैं।

Advertisement

खनन विभाग और पुलिस को कई बार इन मामलों की जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

प्रशासन की भूमिका संदिग्ध, कब होगी सख्त कार्रवाई? 

झरिया के नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर अवैध बालू खनन पर जल्द रोक नहीं लगाई गई, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

खनन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन की जानकारी प्राप्त होते ही वे उचित कार्रवाई करेंगे। वहीं, स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले में जांच करने की बात कही है।

Advertisement

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासन अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएगा, या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *