बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
रांची। रांची के सोनाहातु थाना क्षेत्र के डिबाडीह गोंड़ेया टांड़ गांव में बीती रात एक घर में आग लगने से दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब घर में रखे डीजल और गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आग रंजीत साहू के घर में लगी थी। आग लगने के बावजूद रंजीत साहू और उनकी पत्नी अपनी संपत्ति को बचाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान दोनों आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, घर में मौजूद उनके दो बच्चे छत से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने घर को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं, सोनाहातु पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

फिलहाल, पुलिस इस भीषण अग्निकांड के कारणों की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाका सिल्ली-टाटा मुख्य मार्ग के नजदीक स्थित है, जहां अवैध रूप से डीजल कटिंग का काम किया जाता था। आशंका जताई जा रही है कि इसी अवैध गतिविधि के चलते यह हादसा हुआ। पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है।
