हाइवा और स्विफ्ट कार में जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौत

BULLETIN INDIA DESK ::

संवाददाता, गोमिया।

रविवार को गोमिया के कथारा क्षेत्र में छिलका पुल के निकट एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें हाइवा और स्विफ्ट कार की जोरदार टक्कर से एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

जानकारी के अनुसार, कोयला लदा हाइवा संख्या (JH09AV-8351) और स्विफ्ट कार (JH09AP-3578) के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। इस हादसे में कार में सवार पांच युवक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 16 वर्षीय सन्नी करकेट्टा को मृत घोषित कर दिया।

गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय अभय सिंह और 32 वर्षीय मो. सकिल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कार चालक और उसके बगल में बैठे युवक को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद वे घटना स्थल से ही अपने घर लौट गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक की मां और अन्य परिजन कथारा अस्पताल पहुंचे। बोकारो थर्मल पुलिस ने सभी आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।

मृतक के साथियों और परिजनों के अनुसार, सभी युवक ढोरी स्टॉफ क्वार्टर के निवासी थे और तेनुघाट डैम पर फोटोग्राफी करने जा रहे थे। उसी दौरान, गोविंदपुर परियोजना से कोयला लेकर आ रहा हाइवा डंपर उनकी कार से टकरा गया। पुलिस ने हाइवा और कार दोनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में शोक का माहौल है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »