Bulletin India, Correspondent.
आद्रा। दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर आद्रा स्थित मंडल रेल चिकित्सालय में स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें कुल 36 कर्मचारी लाभान्वित हुए।
इसके अलावा मंडल के विभिन्न स्टेशनों, हेल्थ यूनिटों और कार्यस्थलों पर संयुक्त श्रमदान कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस दौरान सफाई कार्यों के साथ-साथ वर्षा जल निकासी की विशेष सफाई की गई।
आद्रा मंडल द्वारा किए गए ये सभी प्रयास स्वच्छता को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल माने जा रहे हैं।