Bulletin India, Correspondent.

बोकारो। गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस (GGSESTC) में शनिवार को छात्रों के तकनीकी कौशल और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आंतरिक हैकाथॉन का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरूहार रहे, जबकि जूरी सदस्य के रूप में डॉ. आर. पी. वर्मा और डॉ. विकास घोषल उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान के सभी आई.आई.सी. सदस्य, विभागाध्यक्ष और संकायगण मौजूद रहे। आई.आई.सी. के समन्वयक प्रो. दया शंकर दिवाकर ने आयोजन में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा सिमरन कुमारी ने किया।

इस प्रतियोगिता में BYTE BUSTERS, CODE CATALYSTS, HACK-n-HELP, SWAY DYAD सहित कई टीमों ने भाग लिया और विभिन्न व्यवहारिक समस्याओं पर आधारित अपने सृजनात्मक तकनीकी समाधान प्रस्तुत किए। जूरी सदस्यों ने सभी परियोजनाओं का गहन मूल्यांकन किया और सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट को सम्मानित किया।

 

संस्थान ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में नवाचार की भावना को बढ़ाना, उन्हें रचनात्मक सोच के माध्यम से व्यवहारिक समाधान प्रस्तुत करने का अवसर देना और तकनीकी क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को निखारना है।

 

इस अवसर पर जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह और सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को उनकी इस सफल नवाचार पहल के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *